जौनपुर न्यूज़ – जौनपुर के मरिकपुर गाव में ठीकेदार के अंडर में काम कर रहा लड़के ने एक लड़की को कल शाम को 7:00 बजे भागकर ले गया बिहार! जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।
सुरेरी थाना
क्षेत्र के पट्टी कीरत राय का मामला यहां पर बिहार से आए हुए लड़के ने की बेटी को कल शाम को 7:00 बजे भगाकर बिहार ले गया|
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला आपको बताते चलें कि विकास नाम का लड़का मारीकपुर में एक ठेकेदारी के यहाँ काम करता था|
लड़की के पिता ने थाने में लिखित कर दी है परिजनों ने ठेकेदारी से बात की तो वह बोले कि मैं वह दोनों को बिहार से लाऊंगा|
सुरेरी से धर्मेंद्र सरोज की रिपोर्ट|