जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने सुइथाकला विकासखंड के कुछ गाँवों के विकास कार्यो का लिया जायजा
शैलेश कुमार की रिपोर्ट
जौनपुर सुइथाकला– मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकासखंड अंतर्गत सारी जहांगीर पट्टी में पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। ग्राम प्रधान रामसकल वर्मा द्वारा ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीडीओ ने बस्ती में घूम कर निरीक्षण किया बेहतर इंटरलॉकिंग,जल निकासी की व्यवस्था से प्रभावित हुए। उन्होंने जल निकासी को तालाब से जोड़कर मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सोख्ता गड्ढा तथा खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया और उनके विकास कार्यों की तारीफ की। तत्पश्चात सवायन गांव में पहुंचकर वहां की स्वच्छता व्यवस्था अच्छी होने पर ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। कुंवर नदी को करीब 96 लाख रुपए से जीर्णोद्धार कराने के लिए निर्देशित किया। यह नदी करीब 53 किलोमीटर लंबी है जिसका लगभग 35 किलोमीटर हिस्सा सुइथाकला विकासखंड में आता है। मौके पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ,विजय प्रताप सिंह जेईआरएस, खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव, पुष्पेंद्र कुमार यादव तकनीकी सहायक, हरिश्चंद्र यादव ग्राम पंचायत अधिकारी ,रामसकल वर्मा प्रधान, पूर्व प्रधान ललित कुमार दीक्षित सवायन, यशवंत यादव प्रधान सरपतहां, मनोज यादव प्रधान हुसैनाबाद आदि लोग उपस्थित रहे।