जौनपुर में ठप हुई स्वास्थ्य सेवा, ठेले पर वृद्ध मरीज का इलाज फिर ठेले पर मरीज ले जाने का वीडियो वायरल, कटघरे में स्वास्थ्य सेवा
जौनपुर में ठप हुई स्वास्थ्य सेवा, ठेले पर वृद्ध मरीज का इलाज
फिर ठेले पर मरीज ले जाने का वीडियो वायरल, कटघरे में स्वास्थ्य सेवा
जौनपुर।जनपद के तहसील मछली शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वृद्ध मरीज का इलाज ठेले पर चिकित्सक द्वारा इलाज करने का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें स्पष्ट रूप देखा जा सकता हैं कि एक वृद्ध बीमार व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा ठेले पर लेटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर लाया गया जहां उसे अस्पताल के अन्दर ना ले जाकर ठेले पर ही चिकित्सक द्वारा इलाज करने का मामला प्रकाश में आया है। जो कही ना कही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला दिखाई दिया है।
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं जिसके तहत प्रतेक जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर देखते हुए बेहतर इलाज व किसी प्रकार की लापरवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं उसके बावजूद जौनपुर जिले में मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज का ठेले पर इलाज होने का वायरल हो रहा वीडियो।
बताते चलें कि मछली शहर के कजियाना मोहल्ले के कालिया पुत्र नटराज 55 वर्षीय की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनकी सांस फूलने लगी। यह देख कालिया का पुत्र संतोष आनन फानन में अपने पिता को ठेले पर लेटाकर मछली शहर स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा ठेले पर ही उसके पिता का इलाज चिकित्सक द्वारा शुरु कर दिया गया। संतोष के पिता की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बड़ी हैरत की बात तब सामने आयी जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक द्वारा वृद्व बीमार मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया उसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज के लिए नहीं बुलाई गई 108 एम्बुलेंस, ठेले पर ही पुत्र द्वारा अपने मरीज पिता को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जो स्वास्थ्य विभाग के बेहतरीन सेवा की खोल रहा हैं पोल।