जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंगुली गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव पेशे से अधिवक्ता है और उक्त बाजार में वर्षो से मेडिकल स्टोर भी चलाते है। आरोप है कि सुबह वे दुकान खोल भीतर बैठे थे तभी मुबारकपुर गांव के तीन बदमाश पहुंच गये। वे कहासुनी करते हुए भीतर घुस गए। सुरेन्द्र प्रताप को मारपीट कर घायल कर दिया और मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोप है कि बदमाशों ने गल्ले में रखा पौने दो लाख नकदी व आठ लाख से अधिक कीमत की दवा उठा ले गए। थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बदमाशों के बारे में पता किया जा रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की बाजार में संचालित एक मेंडिकल स्टोर के संचालक अधिवक्ता को तीन बदमाशों ने शनिवार को मारपीटकर अधमरा कर दिया। दुकान के गल्ले में रखा पौने दो लाख नकद व आठ लाख से अधिक कीमत की दवा लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जांच के बाद देर शाम अंगुली गांव निवासी पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर लिखे जाने तक दो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर ली। लेकिन दोनों का नाम अभी नहीं बता रही है।