शैलेश कुमार की रिपोर्ट…
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का विजय रथ मंगलवार को जौनपुर पहुंच रहा है. उनका जिले में दो दिन रहने का कार्यक्रम है. यात्रा के दौरान अखिलेश यादव जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. इस दौरान उनका 5 सभाओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. जौनपुर पहुंचने से पहले ही अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है. सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट में जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का वीडियो पोस्ट करते हुए उसे आधुनिक खंडहर बताया. इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को किया था. जबकी इसका शिलान्यास अखिलेश यादव ने 27 सितंबर 2014 को किया था।