जौनपुर/ सरायख्वाजा पुलिस द्वारा मैजिक से दो गो वंश को बध हेतु ले जा रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शैलेश कुमार की रिपोर्ट
श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 6.12.2021 को उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह का0 अनुज शुक्ला का0 मूचकुन्द के साथ देख भाल क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पशु तस्कर अभियुक्त 1- मो0 सैफ पुत्र मो0 कुद्दुस निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2. मो0 अरबाज पुत्र मो0 आनीश निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा मैजीक डाला से दो अदद गो वंश वध करने के उद्देश्य से ले जाते समय मय मैजीक डाला सहीत दो अदद गो वंश को पोटरिया पुल से कब्जे मे लिया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 386/21 धारा 3/5क/8 गो0 निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना सरायख्वाजा जौनपुर में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त दोनों अभियुक्तों मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- मो0 सैफ पुत्र मो0 कुद्दुस निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 20 वर्ष
2- मो0 अरबाज पुत्र मो0 आनीश निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- एक गाय व एक बछिया
2- डाला मैजीक नं0 UP 62 BT 9088
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर
का0 अनुज शुक्ला थाना सरायख्वाजा जौनपुर
का0 मूचकुन्द यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर।