शैलेश कुमार की रिपोर्ट…
सिकरारा थाना – क्षेत्र के बीबीपुर गांव में सड़क के किनारे बबूल के पेड़ में एक महिला की लाश सफेद गमछे के सहारे लटकी पाए जाने से पूरे छेत्र में सनसनी फैल गई इस लाश को लेकर जितना मुंह उतने बातें कही जा रही थी
कोई आत्महत्या तो कोई हत्या की बात कर रहा है सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मंगलवार की सुबह फुट गांव में ग्रामीण जब अपने घर से बाहर निकले तो एक नकाब पोस में महिला जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष की है उसकी लाश एक सफेद गम छे के सहारे बबूल के पेड़ से लड़की हुई दिखी स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गई देर रात तक लाश के पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन उसके पहचान नहीं हो सकी महिला सलवार सूट पहने हुए हैं जिस कारण गरवा औसत बताया गया है पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और उस की शिनाख्त होने के लिए 3 दिन तक क्लास घर में रख दिया दूसरी तरफ स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं
कि उक्त महिला कहीं दूर की रहने वाली हैं जिस की हत्या करके उसकी लाश को गम से में बांधकर पेड़ से लटका दिया दिया ताकि पुलिस और लोग इससे आत्महत्या समझा जा सके दूसरी तरफ या अभी कहां जा रहा है कि जीवन से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर लिया है फिलहाल जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरारा मुंतजिर जैदी ने बातचीत के दौरान बताया कि मामले का खुलासा शीघ्र कर लिया जाएगा।