जौनपुर । सपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधायकगढ़ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के नवनिर्वाचित विधायकगढ़ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विधायक तुफानी सरोज, जगदीश नरायण राय,लकी यादव, पंकज पटेल, डां रागनी सोनकर का जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया वहीं जीते हुए विधायकगढ़ ने कहा जीस तरह जनता ने राष्ट्रीय नेतृत्व मे आशा कर महान देवतुल्य जनता ने हम लोगों जीत दिलाई है
उस विश्वास को हम लोग कायम रखने के लिए पूरी ईमानदारी से जनता के बीच मे रहकर निभाने का काम करेंगे सरकार भले ही समाजवादी पार्टी की नहीं बनी हमनें चुनाव हारा है लेकिन संघर्ष नहीं हम फिर लडेंगे और फिर जीत कर सरकार बनायेंगे
और महबूब नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे वहीं सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने विधान परिषद के होने वाले चुनाव की चर्चा करते हुए कहा की ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और जनपद जौनपुर मे समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं ने मन बनाया है कि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट डां मनोज यादव को जीताकर भेजना है जीते हुए विधायक और कम वोट से हारे हमारे कैंडीडेटो का इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी
और उनके नेतृत्व मे ही यह चुनाव लड़ाया जायेगा वहीं अन्त मे पूर्व अध्यक्ष रामदास यादव के पूर्ण तिथि व पूर्व नगर अध्यक्ष शरीफ रायनी, सपा नेता मनोज मौर्या के माता जी के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया स्वागत समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव,अरशद खाँ, सुषमा पटेल, राजनरायन बिंद,राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या आरिफ हबीब,अनवारुल गुड्डू, भानू प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, महेन्द्र यादव, रमापति यादव आदि संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया