जौनपुर । सोशल में वायरल हो रही एक ऑडियो ने आज जिले की राजनीति में भूचाल मचा दिया है ,थानेदार से सांसद जी बोल गए ठाकुरों की सरकार है

जौनपुर । सोशल में वायरल हो रही एक ऑडियो ने आज जिले की राजनीति में भूचाल मचा दिया है ,थानेदार से सांसद जी बोल गए ठाकुरों की सरकार है

यह ऑडियो है जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव और एक थानेदार के बीच हुए तीखी बहस का , सांसद ने फोन पर एक विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई करने और पीड़ित को उल्टे प्रताड़ित करने का आरोप पुलिस पर लगाया तो बात करने वाले दरोगा ने माकूल जवाब दिया तो सांसद जी बोल गए कि ठाकुरो की सरकार है । समय बदलता रहता है । इस ऑर्डियो की पुष्टि हिंद24टीवी नही करता है।

यह ऑर्डियो वायरल होते ही सांसद ने अपने आवास पर आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा कि जिले समेत पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गया है

थानों पर हत्या डकैती जैसी वारदातों का मुकदमा दर्ज नही हो रहा है, जिले के सभी थाना प्रभारी फरियादियों के साथ दुर्व्यहार कर रहे है ।

जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे जिले के बक्शा थाने के एक तत्कालीन थानाध्यक्ष को फोन पर धमका रहे हैं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ठाकुर जाति का नाम लेकर की ठाकुरों की सरकार है दिमाख खराब है ठीक कर देंगे , अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं ऑडियो में आप सुन सकते हैं सांसद दो लोगो के विवाद में एक पक्ष की पैरवी कर रहे हैं जबकि थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को 151 की कार्यवाही हो जाने की बात कर रहे हैं इसी से बौखलाए बसपा सांसद थानाध्यक्ष से अपशब्दों में बात कर रहे हैं,फिलहाल यह ऑडियो पुरानी है अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष से सम्पर्क किया गया तो मोबाइल नाटइचिवल बता रहा था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update