खेतासराय – स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । काफी दिनों से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। पकड़े गए आरोपित पर कोई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है
एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया खेतासराय थानाध्यक्ष मय हमराह उप निरीक्षक शान मोहम्मद , का. दिनेश यादव , का. छट्ठू यादव, का. दिनेश सरोज के साथ गोगरी बाजार तिराहे के पास मंगलवार रात्रि 9 : 30 बजे गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में देख पुलिस ने रोककर पुछताछ किया तो वह खेतासराय थाना का गैंगस्टर वांछित निकला। उसने पुलिस को अपना नाम कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से कारतूस के साथ एक तमंचा बरामद हुआ।