ताज़ा समाचार : नागालैंड में सुरक्षा अभियानों के दौरान 13 नागरिक मारे गए By Jai Singh - December 5, 2021 0 181 Share WhatsApp Facebook Twitter Pinterest नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों ने कम से कम 13 नागरिकों को मार गिराया है, पुलिस ने रविवार को कहा, यह जांच कर रहा है कि क्या घटना गलत पहचान का मामला था।