दिव्य अलौकिक हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए साधु संतों व ग्रामीणों ने किया परिक्रमा

दिव्य अलौकिक हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए साधु संतों व ग्रामीणों ने किया परिक्रमा
यूपी।जौनपुर जिले के रामपुर नगर पंचायत के मई गांव में दिव्य अलौकिक हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए गुरुवार को मुख्य यजमान ने साधु संतों के साथ बजरंगबली की छोटी मूर्ति लेकर रथ पर सवार होकर हाथी घोड़े के साथ पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए कुलदेवी चौरा माता मंदिर पर पहुंचकर परिक्रमा समाप्त हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोंच्चारण एवं शंखनाद से पूरा क्षेत्र गूंजायमान होता रहा।
बता दे की रामपुर के मई गांव में दिव्य अलौकिक हनुमत मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विगत 3 मई से आयोजित है। जिसमें 8 मई को बजरंग बली की स्थापना को लेकर परिक्रमा एवं 9 मई को प्राण प्रतिष्ठा विद्वान ब्राह्मणों की सानिध्य में कराया जाएगा।
रामपुर नगर पंचायत कि मई गांव में धर्मा अभियान संस्थान के कर्ताधर्ता एवं महाराष्ट्र में चल रही है शिवसेना भाजपा की संयुक्त सरकार के प्रवक्ता गुलाब दुबे के द्वारा दिव्य एवं भव्य श्री हनुमत एवं उनके आराध्य श्री राम के मंदिर का निर्माण का कार्य निज आवास पर कराया गया है। यह मंदिर राजस्थान के कारीगरों द्वारा अयोध्या की तर्ज पर नक्काशीदार पत्थरों से निर्मित किया गया है। बजरंगबली की मूर्ति लगभग 8 कुंतल के पत्थरों से तरसा गया है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी से मिलते जुलते मंदिर की आलीशान भव्यता अपने आप में एक अलग छठा बिखेर रही है। मंदिर की गर्भ गृह में जाने से पहले आपको स्वर्ण एवं चांदी जड़ित दरवाजे से होकर गुजरना पड़ेगा।
दरवाजे पर लगा स्वर्ण जैसा धातु का पत्रा मंदिर में चार-चांद लगाने का काम कर रहा है।
हनुमत मंदिर की खासियत ऐसी है कि बजरंगबली का दर्शन करके जैसे ही आप गर्भ गृह से बाहर निकलेंगे सीधे पूर्व दिशा में स्थापित श्री रामलला का दर्शन होगा। अगर आप श्री राम का दर्शन करें अथवा पहले हनुमान का दर्शन करें आपको हनुमान के आराध्य श्री राम का दर्शन बिना करें मंदिर से वापस नहीं आ पाएंगे यह मंदिर के बनावट की खासियत ही ऐसी है।
इस समय नवनिर्मित मंदिर पर कई देशों से पधारे 251 साधु संतों के वैदिक मंत्रोंच्चारण और शंखनाद से पूरा मई गांव गूंजायमान हो रहा है।