नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में लगा बड़ा झटका , सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा १९८८ का है रोड रेज का मामला
नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में लगा बड़ा झटका ,
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में लगा बड़ा झटका ,
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा
१९८८ का है रोड रेज का मामला
१९८८ का है रोड रेज का मामला
*नवजोत सिंह सिद्धू को पहले इस मामले में मिल गई थी राहत लेकिन रोड रेज में जिस शख्स की हुई थी मौत…*
*… उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन किया था दायर… अब उस पर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सुनाई गई है सजा*
*बताते चलें की आईपीसी की धारा ३२३ के तहत नवजोत सिंह सिद्धू पर ३४ साल पहले दर्ज हुआ था केस…*
*… इसमें अधिकतम एक साल की ही हो सकती है सजा*
*मिली जानकारी के मुताबिक २७ दिसंबर १९८८ की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में पहुंचे*
*जहां कार पार्किंग को लेकर उनकी ६५ साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से हो गई कहासुनी*
*कहते हैं की सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया…… जिसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां हो गई उनकी मौत*…….*पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि दिल का दौरा पड़ने से हुई थी गुरनाम सिंह की मौत*
*उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस हुआ दर्ज*