भदोही।निर्यातक इलेवन 12 दिसंबर को भदोही प्रेस क्लब इलेवन से होने वाले सद्भावना मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दिया है।टीम में सभी युवा खिलाडी शामिल है।लेकिन अभी तक पत्रकार इलेवन की ओर से टीम की घोषणा नही किया गया है।जिसको लेकर निर्यातक इलेवन के खिलाडी पत्रकार इलेवन के कप्तान साजिद अंसारी के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि हार का भय अभी से पत्रकार इलेवन कप्तान के चेहरे पर दिखाई दे रहा है।टीम की घोषणा अब तक न करना इस बात का नजीर है।सद्भावना मैच के ऑर्गनाइजर कालीन निर्यातक शाहिद एकराम ने कहा कि निर्यातक इलेवन की टीम बेहद मजबूत है।6 ओवर के अंदर ही पत्रकार इलेवन आल आउट हो कर पवेलियन लौटेंगी।12 ओवर के मैच में हमारे बल्लेबाज छक्के चौको की बौछार कर देंगे।भदोही प्रेस क्लब एकादस चाहे तो हमारे 11 खिलाडी के मुकाबले 22 खिलाडी मैदान में उतार सकती है।फिर भी जीत निर्यातक की होगी।निर्यातक के तीखी प्रतिक्रिया का पलटवार करते हुए पत्रकार इलेवन के कप्तान साजिद अली अंसारी ने कहा कि जब निर्यातक इलेवन की टीम इतना मजबूत है तो मैच ऑर्गनाइजर पत्रकार इलेवन की घोषणा को लेकर क्यों चिंतित है।हमारे टीम की घोषणा शनिवार को होगी।चूकी यह मैच जीतना है इस लिए खिलाडीयो के चयन में देरी हो रही है लेकिन मजबूत खिलाडीयो की सूची लगभग तैयार है।बताया कि हमारे कुछ खिलाडी ऐसे है जो एक ओवर में 36 रन बनाने व एक ओवर के बालिंग में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया है।निर्यातक इलेवन का कहना है की पत्रकार इलेवन 6 ओवर में आल आउट हो जायेगी।चलिए हम मान लेते है लेकिन एक ओवर में 6 छक्का मारने वाले खिलाडी 6 ही ओवर में इतना रन बन देंगे की निर्यातक इलेवन 24 ओवर में भी लक्ष्य तक नही पहुच पायेंगे।
भदोही से जितेन्द्र कुमार अमर की रिपोर्टआ1