पत्रकार एकादस टीम से कड़ी टक्कर में दस रन से विजयी हुए नगर पालिका चेयरमैन एकादस

पत्रकार एकादस टीम से कड़ी टक्कर में दस रन से विजयी हुए नगर पालिका चेयरमैन एकादस।
मोगीश कलाम मैन ऑफ द मैच, हेमंत सोनकर बेस्ट बालर।
भदोही।नगर पालिका चेयरमैन एकादस व पत्रकार एकादस के बीच रविवार हुए सद्भावना मैच में सभासद एकादस विजयी हुई।सभासदो की ओर से बेहतरीन बॉलिंग व बल्लेबाजी से निर्धारित 12 ओवर के मैच में 123 रन का स्कोर खड़ा हुआ।लेकिन पत्रकार एकादस की टीम 10 रन से पीछे रह गई।जिला स्टेडियम मूसीलाटपुर में आयोजित सद्भावना मैच में टास पत्रकार एकादस कप्तान साजिद अंसारी ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।शुरुआत के चार ओवर तक सभासद एकादस का रन अवसत कम था।पत्रकारो की ओर से हैदर संजरी व अखिलेश यादव बल्लेबाजो को रन बनाने का मौका ही नही दे रहे थे।चार ओवर में मात्र 15 रन ही बने थे।लेकिन पांचवे ओवर में पत्रकार अजय राय अपने एक ओवर की बॉलिंग में 40 रन दे दिया।जिसके बाद सभासद खिलाडीयो का हौसला बुलंद पत्रकार चिंतित हो गये।चेयरमैन एकादस से मोगीस अंसारी 39 रन बना कर नाट आऊट रहे।इन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।हेमंत सोनकर 32 रन, रमेश सरोज 22 रन,अशोक पाल 24,संजय यादव 18 रन,टीम कप्तान अमित जायसवाल 12 रन, मुन्नीलाल यादव, जितेंद्र यादव, खुर्रम अंसारी, प्रिंस गुप्ता, अरुण आदि ने भी रन बनाएं।पत्रकारो की ओर से काफी ओवर खेल कर अजय राय 35 रन बनाएं।अखिलेश 22 रन, महेश राय 13, शमशेर खान बड्डे 12 रन, होरीलाल यादव 10 रन बनाएं।पत्रकारो की ओर से नैरंग खान, चंद्रबालक राय ने भी बालिंग किया।और रन बनाने से रोका।सर्वेश राय, ओबेदुल्लाह असरी, संजय केशरी, खुर्शीद खान, दिलावर, सुरेश गुप्ता आदि खेल में शामिल रहे।मैच शुभारंभ से पहले जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव खालिद अंसारी व समाजसेवी शहाबुद्दीन खान ने खिलाडीयो का परिचय प्राप्त कर हौसला आफजाई।विजेता व उप विजेता टीम को सयुस राष्ट्रीय सचिव अल्ताफ अंसारी के हांथो चमचमाती ट्रॉफी दी गई।सयुस राष्ट्रीय सचिव ने सद्भावना मैच की सराहना किया।और घोषणा कि 12 दिसंबर रविवार को भदोही प्रेस क्लब एकादस व निर्यातक एकादस सद्भावना मैच खेला जायेगा।
भदोही से जितेन्द्र कुमार अमर की रिपोर्ट