पीएम मोदी जी द्वारा सम्बोधित आकाशवाणी से प्रसारित(मन की बात)कार्यक्रम का92वां संस्करण का आयोजन
पीएम मोदी जी द्वारा सम्बोधित आकाशवाणी से प्रसारित(मन की बात)कार्यक्रम का92वां संस्करण का आयोजन
रिपोर्ट-अजय कुमार सैनी
बीएचयू लंका चौराहे पर वाराणसी भोजनालय के पास अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम मे माननीय मोदीजी ने अपने सम्बोधन मे देश मेंआजादी के अमृत महोत्सव किस तरह उत्साह पूर्वक मनाया गया
उसे विस्तार से बताया तथा अमृत सरोवर व देश को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करते हुए दूरदर्शन के अमृत काल के कार्यक्रम के लिए भी उत्साहित किया तथा अमृत महोत्सव वर्ष के माध्यम से देश के क्रांतिकारियों के बारे में जानने के लिए आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री श्री अशोक चौरसिया जी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल जी थे।कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल,संचालन मिठाईलाल यादव,धन्यवाद धर्मेन्द्र यादव जी ने थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धीरेन्द्र शर्मा,मंगलेश जायसवाल,मनीष चौरसिया, अमित चौरसिया अज्जू,शेखर जायसवाल,संदीप यादव,शंकर साहनी,अमरीश जायसवाल, दिलीप सिंह,प्रवीण तिवारी गुड्डू,आलोक पांडे,राजन तिवारी,महेन्द्रसिंह पटेल,संतोष, रोहित तिवारी, अमित राय,आदित्य, लक्की,प्रकाश,धरमचंद जायसवाल,आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर व पंडित मदनमोहन मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई।