मनमोहन पार्क के पास सरिया की दो दुकानों से लूट करने वाले बदमाशों की सोमवार तड़के छोटा बघाड़ा में पुलिस से मुठभेड़ हो
प्रयागराज। मनमोहन पार्क के पास सरिया की दो दुकानों से लूट करने वाले बदमाशों की सोमवार तड़के छोटा बघाड़ा में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ का रहने वाले शहंशाह ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी घेराबंदी कर गोली चलाई, जिसमें उसके एक पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो अन्य बदमाश पकड़े गए। बदमाशों ने मनमोहन पार्क और सोरांव में पेट्रोल पंप पर लूट की थी। वारदात में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है।