पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ने मार्कंडेय महादेव मंदिर में सपरिवार किया बाबा का जलाभिषेक

विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
वाराणसी – चौबेपुर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल शनिवार की सुबह 8बजे कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में सपरिवार पहुंच का बाबा का जलाभिषेक किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 300से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।भारत सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए जा रहे विकास मुद्दों पर जनता पुनः प्रदेश में सरकार बनाने के लिए इच्छुक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हिंदुस्तान के लोगों का कद विश्व में बढ़ा है।एक ओर जहां बालिका शिक्षा व उन्हें आगे बढाने का प्रयास यह सरकार कर रही वहीं समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इन पर छिंटाकशी कर रहे हैं।ऐसी पार्टीयों को खत्म करने का समय आ गया है।
मार्कंडेय महादेव मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद वे विध्यांचल दर्शन पूजन करने के लिए रवाना हुए। उन्हें विधिवत मंदिर के पुजारी मुन्ना गिरी, रिंकू गिरी लालू गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन कराया।इसके बाद वे भंदहां स्थित कृष्ण सुदामा संस्थान पहुंचे । जहां उनका स्वागत संस्थान के प्रबंध निदेशक किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा विजय यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।