मिर्जापुर।राजगढ़ ग्राम सभा में ऑडिटर सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में 2020-21 पूर्व प्रधान द्वारा किए गए मनरेगा ,आवास के कार्यों को किया गया सत्यापन।बैठक योजना अनुसार ऑडिटर सभाजीत सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें मनरेगा, श्रमिकों व सदस्यों एवं जनता उपस्थित रही।
और साथ ही पूर्व प्रधान के द्वारा हो चुके कार्यों का हालचाल जाना। इसी के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई। जो आगे की कार्रवाई के लिए ऊपर भेज दी कुछ तो गौशाला , अधूरे पाए गए और साथ ही इस बैठक में अवध नाथ मिश्रा, साधू सिंह, मुख्तार अहमद, मंजूर अहमद, विजय गुप्ता, योगेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे!
रिपोर्ट – योगेश जायसवाल मिर्जापुर