गोरखपुर से श्री कृष्ण शर्मा
कुशीनगर जिले के पिपरा बजार के भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार के देखरेख में चावल और गेहूं साथ नमक तेल और चना भी दिया गया
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को खाध्दान्न के साथ ही 1 किलो नमक व 1 किलो चना व 1 किलो रिफाइंड तेल पैकेट में दिया गया। डबल इंजन की सरकार में डबल राशन वितरण
आज गुरुवार से शुभारंभ करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरा बाजार महेश रौनियार ने कहा कि कार्ड धारकों को अनाज के साथ ही गुरुवार को चना वह नमक व रिफाइंड तेल कार्ड धारकों को मुफ्त मैं दिया गया
सिर्फ चावल और गेहूं ही मिलता था पहली बार मुफ्त में अन्य सामग्री वितरित किया गया। ग्राम सभा बहोरा रामनगर में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को राशन के साथ चना नमक रिफाइंड निशुल्क वितरण कराया गया आज से शुभारंभ किया गया । बहुत-बहुत धन्यवाद देश के यशस्वी, अन्नपूर्णा के सपूत, प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपने लाभार्थियों पर लगातार चिंता कर कोई भूखा ना रहे के तहत आपने खाद्य सामग्री का प्रबंध किया ।
प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि रमेश पांडेय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार में यह देखने को मिला रहा है। मंडल के शक्ति केंद्र के संयोजक हरीश पांडेय उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय गौतम प्रसाद सुदर्शन चौहान रामाश्रय चौहान रामाधार प्रसाद कुंज बिहारी कुमार सूरज चौहान पूर्णमासी कुमार ज्ञाति खेदनी जैबूनी नेवा
अनिता इदरीश दुर्गा सुरसती रीना सुभावती आदि लोग मौजूद रहे।
बहोरा रामनगर के कोटेदार मीना देवी द्वारा सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी को राशन वितरण किया गया।