देवरिया जिले के बीसी सखी महिलाएं को रात्रि मुंगरा बादशाहपुर में कराया गया ठहराव
बोली बीसी सखी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सामने से देखने को मिलेगा मौका
मुंगरा बादशाहपुर। 21 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर मुख्यमंत्री के दौरे के बाद तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है महिला सशक्तिकरण और विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब पौने तीन लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी। इसमें बड़े पैमाने पर महिलाएं बाहर से आ रही हैं शहर के प्राइवेट स्कूलों में उनको ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में बीते सोमवार की रात को मुंगरा बादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में देवरिया जिले से आईबीसी सखी महिलाओं को रात्रि ठहराव के लिए व्यवस्था की गई। जिसमें उनके रहने व खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस दौरान बीसी सखी प्रीति, वंदना राय, कुमारी रंजना व सविता सहित महिलाओं ने बताया कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करीब से देखने का मौका मिलेगा। जिसको लेकर हम सभी महिलाएं उनके संबोधन को सुनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरीके से जागरूक है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी सदानंद राय पुलिस बल के साथ मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में तैनात रहे।