डॉ रजनी कांत , पद्मश्री सम्मानित , जी आई विशेषज्ञ ने बताया कि प्रधान मंत्री जी के काशी से लगाव और किसानों कि प्रथामिकता सर्वोपरि रहती है, उसी को ध्यान मे रख कर इस बार स्वागत हेतु अंगवस्त्र
जरदोजी शिल्पि शादाब आलम ने तैयार किया कठिन परिश्रम से तैयार किया है जिसमें जय किसान के साथ गेंहू कि बाली को उभार कर जरदोजी विधि से रेशम के धागो का प्रयोग करते हुए तैयार किया गया है , जिसे लगभग एक सप्ताह मे पूर्ण रूप से बनारसी वस्त्र के ऊपर बनाया गया है ।।
प्रशासन को इसे भेजा जा चुका है ।।
यह क्राफ्ट काशी के जी आई टैग मे शामिल हो कर आत्म निर्भर भारत अभियान के लोकल से ग्लोवल मे शुमार है। रोहित सेठ