प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नमन पांडेय ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दक्षिण कोतवाली देवरिया के रहने वाले विजय कुमार पांडेय के बेटे नमन ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कुछ छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी। नमन के अनुसार वह 27 सितंबर को अपनी कक्षा में बैठा था।
इसी बीच फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे नमन के सहपाथी वहां आ गए। नमन का आरोप है कि उनके मित्र आंदोलन में शामिल होने के लिए दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर अश्वनी कुमार पुत्र राम सिंगार निवासी मलावन छजईपुर कुंडा प्रतापगढ़ और उसके बुलाए गए बाहरी गुंडों ने नमन को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले में अश्वनी कुमार व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कर्नलगंज पुलिस पूछताछ कर रही है।