फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पांडेय बरदहा गांव में हर साल की भांति इस साल भी दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बरदहा पाण्डेय क्रिकेट प्रतियोगिता

आज दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा जिसमे मुख्य अतिथि सुशील शर्मा जी जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भारतीय जतना पार्टी व प्रदीप ओझा जी अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा संकल्प समिति पडरौना से उपस्थिति रहे।
जिन्होंने इस दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए। साथ ही खिलाड़ीयों का उत्साह वर्धन किया और साथ में प्रतिभाशाली कमेटी के विकास पाण्डेय,राहुल पाण्डेय, आर्यन शर्मा,राजा पाण्डेय, चंदन शर्मा, नवनीत पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संजय खरवार, अंकित, कुनाल,विपिन,सूरज,सुनील,पंकज,रवि,विष्णु,विशाल, शिवम, निखिल,आकाश काफी संख्या में प्यार स्नेह और सम्मान किया गया।

जो की छट्ठियाव के खिलाड़ी अमजद अंसारी, राजा, माजिद, सौरभ, यशवंत, सलाउद्दीन, राजन, मनीष, मुस्ताक, हरिकेश और अशोगवा के खिलाड़ी शिवा कुमार,वीरू राय, गुलाब नबी, जय सिंह, देवा कुमार, प्रभास कुमार, अख्तर अंसारी, राहुल कुमार, विशाल सिंह, रामानंद, टाइगर कुमार बिच खेला गया छट्ठियाव ने तास जीत कर पहले गेंद बाज़ी किया अशोगवा ने 14 ओभर में 3 विकेट के नुकसान पे 207 रन बना कर 208 का लछ दिया जो की छट्ठियाव ने 10 ओभर में 208 रन बना कर 1 विकेट के नुकसान पर जिसमे मजीद शेक ने 136 रन बनाया 72 रन राजा शेख बना कर जीत हसील किया।


बरदहा पाण्डेय क्रिकेट के उपाध्यक्ष आर्यन शर्मा बहुत बहुत धन्यबाद किया और कहा जो आज आप लोगो ने आकर अपने युवा साथियों का मनोबल बढ़ाया और इस दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस के लिए मैं हमेशा आप लोगो का आभारी रहुगा इसी तरह से आप सभी लोग अपना प्यार हम सभी को देते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update