फिरोजाबाद टीईटी परीक्षा के सॉल्वरों के गैंग को शिकोहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद टीईटी परीक्षा के सॉल्वरों के गैंग को शिकोहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से किया गिरफ्तार
खोजी पत्रकार रोहित सेठ की रिपोर्ट
फिरोजाबाद टीईटी परीक्षा के सॉल्वरों के गैंग को एसओजी टीम प्रभारी केके तिवारी ने शिकोहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से 6 पेपर सॉल्वरों को परीक्षा में बैठने से पहले ही दबोचा, 3 भागने में रहे कामयाब, उनके पास से पुलिस को 6 मोबाईल सहित आधार कार्ड एडमिट कार्ड व एक स्विफ्ट कार जिसका नम्बर up 82 AE 69 86 भी बरामद की है
फर्जी आधार कार्ड बनाकर पेपर शाल्व
एक लाख रुपये लेकर करते थे फर्जी आधार कार्ड बनाकर पेपर शाल्व
कहाँ हुई गिरफ्तारी
6 लोग शिकोहाबाद के पुरातन स्कूल से किये गए गिरफ्तार,3 भागने में रहे कामयाब पुलिस की पूछताछ जारी।