बड़े पूंजीपतियों को, बड़ी कंपनियों को, विदेशी निवेशकों को बुलाया जाता है
जानिए अब सभी राज्यों में इन्वेस्टर्स समिट किए जा रहे हैं। बड़े पूंजीपतियों को, बड़ी कंपनियों को, विदेशी निवेशकों को बुलाया जाता है पर क्यों नहीं वो आते हैं?
अपने up के ही आप देखिए तो उत्तर प्रदेश में भी विदेशी पूंजी आ रही है लेकिन वो विदेश पूंजी दिल्ली के इर्द-गिर्द सटे हुए इलाकों जैसे नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद तक सीमित हैं।
वो पूर्वांचल में या मध्य उत्तर प्रदेश में, वो पूंजी नहीं जा रही है। उसकी यही वजह है कि वहां न तो बाजार है, न तो इंफ्रास्ट्रक्चर है न प्रशिक्षित श्रम शक्ति है और एक बहुत अहम पॉइंट और भी है, वो है कानून व्यवस्था।’
क्या विदेशों की तरह भारत में भी इंडस्ट्रियल निवेश के लिए राज्यों के बीच फाइट होनी चाहिए? इस सवाल पर यह कहना है आनंद प्रधान का। जो भारतीय जनसंचार संस्थान में प्रफेसर हैं।