मुंबई पुलिस – मुस्लिम महिलाओं की बोली लगवाने वाले ऐप बुली बाई के हैंडलर्स विशाल और श्वेता तक पहुंची
उत्तराखंड । मुंबई की साइबर सेल ने बुलीबाई एप के मामले में बंगलूरु के 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी एक महिला है, जिसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने पुलिस को बुली बाई ऐप के डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
बता दें कि एक महिला पत्रकार ने बुलीबाई एप पर ‘डील ऑफ द डे’ बताकर बेची जा रही अपनी तस्वीर को शेयर कर लिखा कि यह बहुत दुखद है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में अपने नए साल की शुरुआत इस डर और घृणा के साथ करनी पड़ रही है। जिसके बाद कई नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के उत्पीड़न की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।