बैटरी और प्रोसेसर भी दमदार ( नोकिया ) Nokia लाया तीन जबर्दस्त लैपटॉप, 360 डिग्री घूम जाता है डिस्प्ले
नोकिया ने अपने तीन नए लैपटॉप- Nokia PureBook Fold, PureBook Lite और PureBook Pro 15.6 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें IFA 2022 में लॉन्च किया। नोकिया का प्योरबुक फोल्ड 360 डिग्री के रोटेटिंग हिंज के साथ आता। फोल्ड होने वाले इस लैपटॉप में कंपनी 14.1 इंच का फुल एचडी+ टचस्क्रीन दे रही है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। नोकिया प्योरबुक फोल्ड और प्योरबुक लाइट के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे ही हैं। इन दोनों में कंपनी इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। ये दोनों लैपटॉप 8जीबी LPDDR4x रैम और 128GB के eMMC स्टोरेज से लैस हैं। बात अगर नोकिया के लेटेस्ट प्योरबुक प्रो 15.6 (2022) की बात करें तो यह Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इन लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
नोकिया प्योरबुक फोल्ड के फीचर और स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में कंपनी 1080×1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14.1 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। लैपटॉप में दिया गया यह डिस्प्ले 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 360 डिग्री रोटेट होने वाले इस लैपटॉप में 8जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी का eMMC स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाइप-C 3.2 पोर्ट, वन यूएसबी टाइप-A 3.0 पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इस टचस्क्रीन लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1 मेगापिक्सल का वेबकैम और ड्यूल स्पीकर सेटअप भी लगा है। बैटरी की जहां तक बात है तो यह लैपटॉप 38Whr बैटरी के साथ आता है, दो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नोकिया प्योरबुक लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन भी प्योरबुक फोल्ड वाले ही हैं। दोनों में रोटेटिंग हिंज का फर्क है। प्योरबुक फोल्ड में जहां कंपनी 360 डिग्री रोटेटिंग हिंज दे रही है, वहीं नोकिया प्योरबुक लाइट 135 डिग्री के रोटेटिंग हिंज के साथ आता है। प्योरबुक फोल्ड की थिकनेस 18.6mm और प्योरबुक लाइट की थिकनेस 17.7mm है। दोनों लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करते हैं