भदोही जिलाधिकारी ने किया कपड़ा बैंक/खिलौना बैंक का शुभारंभ
ब्यूरो भदोही
आज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने कपड़ा बैंक/खिलौना बैंक का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी महोदया ने कहा की इसका उद्देस्य यह है की किसी घरों में कपड़े पुराने हो जाते है छोटे बच्चों के कपड़े बड़े हो जाने पर छोटे हो जाते है
तो उन कपड़ों को डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाय की वे लोग अपने घरों के कपड़े एवं खिलौने ले आकार डोनेट कर सकते है, जिसको हमारे अधिकारियो के माध्यम से जरूरत मंद व्यक्ति को इन कपड़ो या खिलौनों को दिया जाय सके।