भाजयुमो ने सुशासन दिवस के अवसर पर बाईक रैली का किया आयोजन
अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर -पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के शुभ अवसर पर भाजयुमो खड्डा विधानसभा के नेतृत्व में अटल संकल्प बाइक यात्रा निकाली गई। बगही धाम मंदिर से 250 भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को खड्डा ब्लाक
प्रमुख शशांक दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइक रैली बगहीं धाम से कौआसार होते हुए कोटवा बाजार शहीद स्मारक पर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया नेबूआ,नौरंगिया,भुजौली होते हुए यात्रा खड्डा महाराणा प्रताप चौक पर पहुंच कर वीर प्रताप जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कर यात्रा को समाप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अमित राव, मनोज पाण्डेय, निलेश मिश्रा, हरिगोविंद, बृजेश मिश्रा, सीपी तिवारी, नवनीत तिवारी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, विकास सिंह, गंगासागर सिंह, अनुराग सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, देवेन्द्र मल्ल, यशवंत कुशवाहा, बदास दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे