मदरसा कुरआनिया का चुनाव सम्पन्न,हसीन बबलू निर्विरोध प्रबंधक चुने गए

मदरसा कुरआनिया का चुनाव सम्पन्न,हसीन बबलू निर्विरोध प्रबंधक चुने गए

रिपोर्ट-हाफिज नियामत

जौनपुर:- माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम मे चिट्स एंड फण्ड सोसाइटी वाराणसी द्वारा मदरसा कुरानीया गोपालपुर शहरी की साधारण सभा आज घोषित की गई और चुनावधिकारी/प्रधानाचार्य श्रीमति मंजू लता वर्मा, राजकीय इंटर कालेज जौनपुर की देख रेख में 5 फ़रवरी 2023 को स्थान मदरसा कुरआनिया गोपालपुर शहरी में प्रबंधक समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ,जिसमें साधारण सभा के मिम्बरों की उपस्थिति दर्ज हुई।

जिसमें सर्वसम्मिति व निर्विरोध रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो शाहिद,उपाध्यक्ष डॉ जावेद अखतर,प्रबंधक/सेक्रेटरी मो हसीन,उप- प्रबंधक मो वाहिद,खजांची,माजिद,सदस्यगण- आफताब अहमद,सेराज अहमद,मो साजिद,मो तहसीन,इश्तेयाक अहमद,जुल्फेकार अहमद,एखलाक अहमद,अब्दुल अहद,उक्त लोग निर्विरोध रूप से चुने गए।

सकुशल चुनाव को सम्पन्न कराने में शकर मंडी चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे,
चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रबंधक/सेक्रेटरी डॉ मो हसीन बबलू ने कहा कि मैं समस्त साधारण सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हु एवंम मदरसा के समस्त अध्यापक और कर्मचारियों के प्रति स्नेह प्रकट करता हुँ और हमेशा तन मन धन से मदरसा की फला व बहबूदी के लिये प्रयासरत रहूंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update