महमूद आलम प्रतिनिधि ने नए सपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई
महमूद आलम प्रतिनिधि ने नए सपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई
मछलीशहर :चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने सभासद साथियों के साथ आज डा. अवधनाथ पाल जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनके आवास पर पहुंच कर माल्यार्पण कर बधाई दी।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा डॉ अवधनाथ पाल को जनपद जौनपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया ।
जौनपुर जनपद की जिम्मेदारी देकर सम्मान बढ़ाया । इसी क्रम में आज चेयरमैन प्रतिनिधि सपा नेता महमूद ने अपने सभासद साथियों के साथ मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर दी बधाई।।
और सभासद लोगों ने भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मुन्ना सभासद,,कौसर रब्बानी पूर्व सभासद, ज़िया मोहम्मद शेरू सभासद, बब्बल सभासद,अब्दुल्लाह सपा नेता आदि लोग उपस्थित रहे।।।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत