मांगा पांच लाख तक मुफ्त बीमा अधिवक्ताओं के लिए पढ़े पुरी खबर

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व सह अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ आदि शामिल रहे।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुलाकात कर अधिवक्ताओं के लिए सुविधाओं की मांग की।
प्रयागराज ।काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मधुसुदन त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने छह सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। दावा किया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने और इसे आयुष्मान योजना से जोड़ने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति से मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि का शीघ्र भुगतान करने, जिले में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर का निर्माण कराने,
अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर एक समान राशि आश्रितों को देने, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने के अलावा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व सह अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ आदि शामिल रहे। जानिए अध्यक्ष मधुसुदन त्रिपाठी ने हापुड़ में अधिवक्ता के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए पूरे प्रदेश में कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।