मानदेय समय से न मिलने पर निविदा कर्मियों ने पावर हाउस पर किया प्रदर्शन
मानदेय समय से न मिलने पर निविदा कर्मियों ने पावर हाउस पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर -जनपद के तहसील मछलीशहर के विद्युत उपखंड के निविदा कर्मियों ने पावर हाउस पर आज दिन सोमवार को निविदा कर्मियों का मानदेय समय से ना आने के संबंध में कार्य न करने के लिए असमर्थता जताई।
बता दें कि मछलीशहर पावर हाउस तैनात समस्त निविदा कर्मियों का दिसंबर 2022 का मानदेय अभी तक न प्राप्त होने पर उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड मछलीशहर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर नाराजगी जताई ऐसे में संविदा कर्मियों ने निवेदन किया कि सभी निविदा कर्मियों का मानदेय दिया जाए नहीं तो 16 जनवरी 2023 से कार्य करने में असमर्थ रहेंगे।
और 16 जनवरी 2023 को सुबह 8:00 बजे से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर जौनपुर मुख्यालय जाने को मजबूर होने की बात कही।
इस मौके पर उपस्थित उपखंड अध्यक्ष हुबलाल गौतम, अखिलेश तिवारी राजेश चौरसिया,सुनील कुमार, ज्ञानेंद्र, फिरोज अहमद, अनिरुद्ध सिंह यादव, राकेश पटेल, सुरजीत सिंह, पतिराम, रामपाल, चंद्रबली पाल, सभाजीत पाल, राजेश यादव, अशोक पटेल विजय कुमार यादव, अनिल यादव, क्षमानाथ यादव, घनश्याम लाइनमैन, मिश्रीलाल सहित सभी निविदा कर्मी उपस्थित रहे।