मिर्जापुर: जिले में सातवें दिन शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला। उधर, सभी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस भी शून्य है। इस बीच, 13 केंद्रों पर 261 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है। जबकि जांच लगातार कराई जा रही है। वहीं पूर्व में मिले सभी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
रैपिड रिस्पांस टीम लगातार कोरोना संदिग्ध की जांच कर रही है। अब तक कुल 129 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कुल कोरोना केस 12346 हैं। 11217 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में एक्टिव केस शून्य है। वहीं 963 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी।
रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 643 लोगों की कोरोना जांच की। जिले में टीकाकरण की रफ्तार धीमी चल रही है। देर शाम आई रिपोर्ट के 13 केंद्रों पर 261 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। वहीं 15 से 17 आयु के मात्र सात किशोरों का टीकाकरण हुआ है।