मुंगरा बादशाहपुर का चौतरफा विकास ही मेरा लक्ष्य- दिनेश चंद्र यादव
बोले बसपा प्रभारी प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव भाजपा सरकार में पिछड़ों और दलितों का हो रहा है शोषण – दिनेश चंद्र यादव
समाज का हर तब का बसपा के साथ खड़ा है – दिनेश चंद्र यादव
दलित व पिछड़ो के साथ सहभोज कर रिझाने का काम कर रही है भाजपा -दिनेश चंद्र यादव
मुंगरा बादशाहपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुंगरा बादशाहपुर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है। मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रवासी विकास को तरस रहे हैं। लोगों को जाति व धर्म में बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर के बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल के कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के मुंगरा बादशाहपुर के प्रभारी प्रत्याशी दिनेश चंद यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कहा कि भाजपा दलित व पिछड़ों का वोट रिझाने में सहभोज सहित कई हथकंडे अपना रही है।
लेकिन अब जनता जागरुक हो गई है उसे सिर्फ विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को बिना किसी भेदभाव के लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए तत्पर रहना चाहिए। कहा कि जिस अति पिछड़ों और दलितों के बल पर भाजपा सरकार सत्ता में आई अब उन्हीं का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही आरक्षण अलग नहीं किया बल्कि 43.5% में अति पिछड़ों को सीमित कर दिया। भाजपा शासनकाल में प्रतिदिन हत्या, बलात्कार ,लूट ,डकैती, जैसी घटनाएं आम बात हो गई है।
जिसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। और ना ही कड़े कानून बनाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल पा रही है। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा बाबा साहब की मूर्तियों को क्षति पहुंचती है जगह-जगह मूर्तियां तोड़ी गई जो एक निंदनीय घटना है। कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से देश व प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। जनता के साथ शोषण उत्पीड़न और अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। कहा कि दलित और पिछड़ों की उपेक्षा कर उनका शोषण लगातार हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि मुंगरा बादशाहपुर की जनता का आशीर्वाद मिला तो मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा। मुंगरा बादशाहपुर की मूल समस्या जैसे रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोजगार, लंबित पड़ा मुंगरा बादशाहपुर की बिल्डिंग, अच्छी शिक्षा व स्वच्छ जल मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए 5 की संख्या में डोर टू डोर जनसंपर्क कर पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के सुशासन को बताया।