पंकज राय की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज। जौनपुर
मुफ्तीगंज ब्लाक के देवाकलपुर ग्राम पंचायत के 9 वार्डों के ग्राम पंचायत सदस्यों का उप चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
गांव के वार्ड नंबर 1, 2, 5, 7, 8, 10, 11, 12 और 13 में पूर्वप्रधान दर्शनाथयादव के पक्ष के सदस्य चुन लिए गए थे। जिन्होंने किसी कारण वश शपथ ग्रहण नहीं किया। जिसके चलते पद रिक्त घोषित कर दिया गया।
सोमवार को उन्हीं वार्डों के लिए चुनाव कराया गया। सभी वार्डों में दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। वार्ड नंबर 1 और दो में कुल 361 मतदाताओं में से 192, वार्ड नंबर 5, 7,और 8 में कुल 466 में से 357 और वार्ड नंबर 10, 11, 12 और 13 में 750 में से 438 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना आज मंगलवार को होगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय यादव की मौजूदगी में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में सीओ शुभम तोडी, कोतवाल लक्ष्मण पर्वत चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया सहित एसएसआई विनीत मोहन पाठक, रामाश्रय यादव, अरुण पांडेय, सुरेश ने सराहनीय योगदान दिया।