मोनी रॉय जल्द ही लेंगी अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे..कौन है वो पढ़िए खब..!
नई दिल्ली – बीते साल 2021 में बॉलीवुड के कई सितारे शादी के पवित्र बंधन में बंधे। तो वहीं, इस साल भी कई सितारों के घर शहनाई बजने वाली है। इनमें एक नाम टीवी के पॉपुलर अभिनेत्री मौनी रॉय का भी है, जो बॉलीवुड में भी अब अपनी एक्टिंग और काबिलियत के लिए जानी जाती हैं।
गोवा में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ मोनी रॉय फेरे लेंगी। अब तक उनकी शादी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हालांकि अब तक अभिनेत्री की ओर से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया था लेकिन अब पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगाई है।
दरअसल, सोमवार को एक्ट्रेस मोनी रॉय मुंबई में स्पॉट की गई। यहां जब पैपराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी तो उन्होंने हंसकर उन्हें थैंक्यू का जवाब दिया। मोनी रॉय 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगी। ये एक तरह की बीच वेडिंग होगी जहां पर बंगाली और साउथ के रीति-रिवाजों से दोनों सात फेरे लेंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, जब पैपराजी कहता है, ‘बहुत-बहुत बधाई हो, 27 को आपकी वेडिंग है’ इसपर मोनी रॉय उन्हें ‘थैंक्यू’ कहती है और मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं। मोनी रॉय का ये वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है।