रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्ट्र में,देखे दो राज्यो में बटा भारत का ए घर……
रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्ट्र में,देखे दो राज्यो में बटा भारत का ए घर……
Hind24tv:महाराजगुड़ा गांव चंद्रपुर में एक घर महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में पड़ता है।
@घर का आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा तेलंगाना में है। दोनों राज्यों में बंटे इस घर में 4 कमरे महाराष्ट्र में आते हैं जबकि 4 अन्य तेलंगाना में आते हैं।
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छिड़ा सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गृह मंत्री अमित शाह को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे को एक मेज पर बिठाकर मीटिंग करनी पड़ी। दोनों राज्यों के बीच छिड़ी इस जंग का असर आम जन जीवन पर भी पड़ता नजर आया। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा विवाद भी काफी पुराना है।
अब इन सब के बीच एक घर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये घर दोनों राज्यों के बॉर्डर के बीच बंटा है। इस घर में रहने वाले लोग दोनों ही राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं। वहीं इन्हें दोनों ही राज्यों की सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।
महाराजगुड़ा गांव चंद्रपुर में एक घर महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में पड़ता है। घर का आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा तेलंगाना में है।
दोनों राज्यों में बंटे इस घर में 4 कमरे महाराष्ट्र में आते हैं जबकि 4 अन्य तेलंगाना में आते हैं। सुनने में ये बातें थोड़ी अजीब जरूर लगती है लेकिन ये सच है।
10 कमरों वाले इस घर में पवार परिवार रहता है। परिवार में कुल मिलाकर 13 सदस्य हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए घर के मालिक उत्तम पवार ने कहा कि हम 12-13 लोग यहां रहते हैं। मेरे भाई के तेलंगाना में 4 कमरे और महाराष्ट्र में मेरे 4 कमरे, तेलंगाना में मेरी रसोई है।
उत्तम पवार बताते हैं की 1969 में जब सीमा का सर्वेक्षण किया गया, तो हमें बताया गया कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में और आधा तेलंगाना में है। हमें कोई परेशानी नहीं हुई है। हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों के लिए करों का भुगतान कर रहे हैं और तेलंगाना सरकार की योजनाओं के तहत अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।