राजामौली की RRR की विदेशों में धूम कई सारे अवार्ड जीत चुकी यह फिल्म।
फिल्मी दुनिया: साउथ फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्में बॉक्स ऑफिस के साथ अवॉर्ड्स शोज में भी खूब धमाल मचाती हैं। उनकी फिल्म आरआरआर उसका सबसे बड़ा सबूत है। फिल्म आरआरआर ने 1100 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड (RRR Movie Worldwide Collection) बिजनेस कर चुकी है और अब फिल्म का अवॉर्ड सिलसिला जारी है. अभी तक फिल्म आरआरआर (RRR Awards) को कितने और किस कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं, चलिए आपको उसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।
RRR ने अब तक कौन-कौन से अवॉर्ड जीते हैं?
सबसे पहले ऑस्कर 2023 की बात करते हैं। ऑस्कर 2023 में दुनियाभर से लगभग 300 फिल्मों को बेस्ट फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें भारत की 5 फिल्में शामिल हैं। उन 5 फिल्मों में RRR का नाम भी शामिल है. इसके बाद फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ (Natu Natu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर (Best Song – Motion Picture) का खिताब मिला।