राशन में घटतौली को लेकर जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने किया हंगामा
राशन में घटतौली को लेकर जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा गंधौना में कोटेदार के खिलाफ राशन कार्डधारकों ने जांच अधिकारी के सामने घटतौली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पहुंची कोटेदार के घर सप्लाई इंस्पेक्टर जांच कर रही थीं। गांव के ही शिकायतकर्ता दिनेश यादव की मांग पर गांव में गुरुवार की सुबह जांच करने पहुंची सप्लाई इंस्पेक्टर अमिता द्विवेदी के सामने दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन 2 किलो घटतौली किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा जो राशन दिया जाता है, घर पर जाकर वजन करने पर 2 किलो कम आता है। इस मौके पर प्रधानपति साहब लाल सरोज, शिकायतकर्ता दिनेश यादव, दारा चौहान, प्रकाश चौहान, सूर्यमणि दुबे, छोटे लाल दुबे, जय प्रकाश गौतम सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।