रोहतास – अपराधियो ने गोली मारकर किया हत्या, शव को छुपा कर रखा था यात्री सेड के नीचे।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
खबर रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां यादव मोड़ यात्री सेड के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दी।
मृतक की गोली सर में लगी हुई है,अपराधियों के द्रारा घटना का अंजाम देकर यात्री सेड में उक्त व्यक्ति को सुला कर ऊपर से कंबल डाल दिया गया था जब सुबह होने के बाद बस पकड़ने के लिए यात्री जब यात्री सेड के पास आये तो देखे की एक व्यक्ति सोया हुआ है जब उसके ऊपर से कम्बल हटाई गई तो देखा गया कि व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो चुकी हैं।
यात्रियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी दिनारा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दी है तथा शव का पहचान नहीं हो पाया है।दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि किसी अन्य जगह गोली मारकर घटना का अंजाम देकर यात्रि शेड में रखा गया जहाँ अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है हालांकि जांच की जा रही है।