रोहतास- थानाध्यक्ष पर गोली चलाने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार ।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट,
एन एच 2 पर ताराचंडी सासाराम के पास लूटेरों द्बारा दरिगांव थानाध्यक्ष पर चलाई गई गोली मामले में रोहतास पुलिस एक कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी रखी है ।
शुक्रवार को रोहतास एसपी आशीष भारती ने सासाराम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता एनएच 2 पर कई कांडों में रही है पिछले माहों में एन एच 2 पर ट्रक मालिक सह चालक की हत्या मामले में भी गिरफ्तार अपराधी की संलीप्ता के साथ ही पिछले दिन दरिगांव थानाध्यक्ष पर चलाई गोली मामले में भी शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है एसपी आशीष भारती ने बताया कि दरिगांव थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी ने साहस की परिचय देते हुए लूट की घटना होने से नहीं होने दिए जिसको लेकर इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।