रौशनी कुशल जायसवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला श्रेयांश जैन को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
वाराणसी : रोहित सेठ की रिपोर्ट
सत्य की आवाज़ उठाने वाली कांग्रेस नेत्री रौशनी कुशल जैसवाल को कुछ दिन पहले 32 बोर की गोली से जान से मार दूँगा , फ़ोन पर धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, नाटी इमली चंद्रा टावर D ब्लॉक फ़्लैट नंबर 9, थाना जैतपुरा में रहने वाले श्रेयान्स जैन ,s/o हनुमान मल्ल जैन , उम्र-34 वर्ष ,सोपारी व्यवसायी ,ने 13 नवम्बर की रात 10 बज कर 56 मिनट पर रोशनी कुशल जायसवाल को फ़ोन करके कहा
कि अगर BJP के बारे में कुछ भी ग़लत बोलोगी तो जान से मार दूँगा के साथ साथ बहुत ही ग़लत लफ़्ज़ों का प्रयोग किया था जिसके बाद रौशनी कुशल जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके पूरी मीडिया को इस घटना के बारे में बताया एवं DM ,कमिशनर,हर जगह जाके तहरीर दी थी।