लापरवाही:जौनपुर।ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोडा तोलिया , दोबारा ऑपरेशन पर महिला के पेट से निकला तौलिया
जौनपुर।ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोडा तोलिया
, दोबारा ऑपरेशन पर महिला के पेट से निकला तौलिया
जौनपुर।सुजानगंज क्षेत्र के उमरपुर ग्राम सभा निवासी राकेश गौतम की पत्नी कंचन गर्भवती थी जिसकी डिलीवरी हेतु सुजानगंज बेलवार तिराहे पर शिवांश हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर सामान्य रूप से डिलीवरी ना कराते हुए डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कहते हुए ऑपरेशन किया तथा पेट में ही तोलिया भूल गये।
पीड़ित कंचन देवी के पेट में दर्द एवं बुखार होने लगा महीनों गुजर जाने के बाद भी आराम ना होने की स्थिति में दूसरी जगह चेकअप एवं जांच कराने के पश्चात पेट में कुछ है की बात सामने आई पीड़ित महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर जिला प्रयागराज स्थित एसएस यादव हॉस्पिटल मे दोबारा ऑपरेशन के दौरान पीड़ित महिला के पेट से तोलिया निकला उक्त बातों की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के पति राकेश गौतम ने थाना सुजानगंज पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि ₹68000 शिवांश हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा हमसे ले लिया गया पर मरीज के पेट में ऑपरेशन करने के दौरान तौलिया छोड़ दिए जिसके कारण हमें पत्नी कंचन देवी का दूसरी बार ऑपरेशन कराना पड़ा तथा महीनों बुखार एवं दर्द से पीड़ित रही।
इन सबके बावजूद अगर शिवांश हॉस्पिटल में मैं जाता हूं तो वहां के संचालक लोग हमें भगा देते हैं और डॉक्टर से बात भी नहीं करने देते उपरोक्त विषय में थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने बताया पूछताछ के लिए डॉक्टर को बुलाया गया है तथा इस संदर्भ में जांच चल रही है।