लालगंज / मिर्जापुर – लालगंज के टोल प्लाजा के उद्घाटन में गरीबों को पिलाई गई शराब
रोहित सेठ
मीरजापुर – लालगंज के टोल प्लाजा के उद्घाटन में भारतीय जनता पार्टी के रैली में गरिबों को शराब पिलाई जा रही है बिजेपी के पास शराब पिलाने के लिए पैसा है लेकिन जलपान के लिए पैसा नहीं ये देखिए मोदी सरकार गरीबों को शराब किस तरह पिलाई जा रही है ये बिडीयो टोल प्लाजा के उद्घाटन का है।
पंडाल के आगे जय श्रीराम का नारा लग रहा था और पिछे शराब पिलाई जा रही थी आज भारतीय जनता पार्टी का एक और घिनौना करतूत पिछड़े व दलितों के साथ किया आघात|
शराब पिलाकर मिर्जापुर के लालगंज रैलियों में ले जा रहे हैं दलित पिछड़ों के साथ ये कैसा मजाक हो रहा है
एक तरफ बिहार में भाजपा कहती है कि नशा मुक्त सरकार है|
और दूसरी तरफ यूपी में शराब पिलाकर लोगो को रैलियो मे ले जाते हैं भाजपा के लोग दलितों व पिछड़ों के साथ छलावा करके गुमराह करने का काम कर रहे है| लोग रैली में शामिल नहीं होना चाहते लेकिन उन्हें शराब की लालच देकर भीड़ इकट्ठा करने के लिए लाया गया। आप बिडीयो मे देख सकते हैं। किस तरह से बिजेपी का नेता टोपी लगाकर शराब पिलाई जा रही है