गोण्डा से अश्वनी गौतम
गोण्डा । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए कड़े निर्देश के क्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने मु0अ0सं0-250/21, धारा 366, 504, 506 भादवि व 3(2)(V) एस०सी०एस०टी० एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपी जैसराज चौहान पुत्र जवाहर लाल नि0 जमुनहा गैलनग्रन्ट थाना कोतवाली मनकापुर गोण्डा को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त अभियुक्त थाना मनकापुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की मां द्वारा थाना मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें गिरफ्तार कर्ता टीम में
उ0नि0 बीरबल मय टीम मौजूद रहे। वहीं दूसरे मामले में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के संबंध में थाना धानेपुर पुलिस ने मु0अ0सं0-244/21, धारा 363, 366ए, 504, 506 भादवि व 3(2)(V) एस0सी0एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त श्याम बाबू को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपी थाना धानेपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की मां द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें गिरफ्तारी की गई है।