वर्षों से बंद पड़ी बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति हुई चालू
वर्षों से बंद पड़ी बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति हुई चालू
रिपोर्ट–निशांत सिंह
Jaunpur News:विकासखंड मडियाहूं के बड़ेरी में 10 वर्षों से बंद पड़ी बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का उद्घाटन श्री बद्री प्रसाद ए डी सी ओ विनय सिंह शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सिंह सचिन प्रशांत सिंह सहायक एवं विपुल सिंह पूर्व प्रधान महमुदपुर के अथक प्रयास से संपन्न हुआ
पिछले 10 वर्षों से बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बंद रहने के कारण किसानों को खाद की निरंतर समस्या बनी रहती थी डाई एवं युरिया सोसाइटी पर उपलब्ध न होने के कारण किसानों को बाजार से अधिक मूल्य पर गुणवत्ता विहीन डाई और यूरिया खरीदना पड़ता था जिसको देखते हुए सहायक सचिव प्रशांत सिंह ने विभागीय अधिकारियों से समिति को पुन चालू करने की मांग की प्रशांत सिंह के अथक प्रयास एवं निरंतर विभागीय क्षेत्र में लगे रहने के कारण सोसाइटी पर डाई और यूरिया उपलब्ध हो पाया है क्षेत्र के किसान को जैसे ही यह खबर मिली किसानों के चेहरे खिल उठे क्षेत्र के किसान इस समिति के चालू होने से लाभान्वित होंगे अब सरकारी दर पर गुणवत्तापूर्ण डाई युरिया उपलब्ध कर पाएंगे इस मौके पर श्री बद्री प्रसाद ए डी सी ओ विनय सिंह शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सचिव प्रशांत सिंह सहायक सचिन विपुल सिंह पूर्व प्रधान महमूदपुर संतोष कुमार दुबे दयाशंकर मौर्य हरेंद्र प्रताप सिंह अरविंद पटेल रामजीयावन वीरेंद्र नाथ दुबे तिलकधारी दुबे उदय प्रताप सिंह छोटेलाल दुबे दीपक कुमार दुबे राम बहादुर नागेंद्र दुबे उदय प्रकाश यादव पिंटू कुमार पटेल पूर्व प्रधान आदि लोग मौजूद रहे
Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea