वाराणसी।मिर्जामुराद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक व युवती का शव पाए जाने से सनसनी
मिर्जामुराद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक व युवती का शव पाए जाने से सनसनी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में दोनों की हत्या की गई है। हालांकि, अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। दोनों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है।
रविवार सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो शवों पर नजर पड़ी। शोर मचाने पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी एसबी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों की शिनाख्त करने के लिए घंटों प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल में सिम नहीं लगा था।
आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य को छिपाने के लिए सिम को मोबाइल से बाहर निकाल शव के पास फेंक दिया गया। दोनों के शरीर पर घाव के निशान हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दोनों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। बरामद मोबाइल को सर्विलांस की मदद से खंगाला जाएगा कि उसमें किस नंबर का सिम लगा हुआ था।