वाराणसी अर्दली बाजार इलाके में डॉ की कार ने मारी दूसरे कार चालक को जबरदस्त टक्कर, कार में बैठे लोग हुए चोटिल

Hind24tv वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट
हैवेल अस्पताल के डॉ जेपी सिंह की है कार
पुलिस पर दिखा डॉ के रसूख का असर, बजाए कारवाई करने के घंटो पीड़ित परिवार को दौड़ाकर खानापूर्ति की परंपरा निभाई जा रही है
अर्दली बाजार चौकी पर दरोगा राधेश्याम ने कहा नही हो सकती किसी तरह की कारवाई, परिवार बुरी तरह घायल होता तो लिखा जाता एफआईआर